हादसा : कोसी नदी में जा गिरा बाजार से लौट रहा युवक, गंभीर घायल

✒️ पुलिस ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन, हल्द्वानी रेफर सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। बाजार से घर लौट रहा एक युवक पुल से सीधे नीचे कोसी नदी में…

घायल का रेस्क्यू करती खैरना पुलिस टीम

✒️ पुलिस ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन, हल्द्वानी रेफर

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना। बाजार से घर लौट रहा एक युवक पुल से सीधे नीचे कोसी नदी में जा गिरा। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक का रेस्क्यू किया गया जिसके बाद उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जनकारी के अनुसार गत दिवस मंगलवार को रानीखेत खैरना हाइवे के निकटवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक अंतर्गत कोटखुशाल गांव निवासी पूरन सिंह नेगी (उम्र 29 वर्ष) पुत्र भगवंत सिंह नेगी खैरना बाजार आए थे। वापसी में वह नवनिर्मित रानीखेत पुल के समीप बैठ गए। इस बीच अचानक उनका पांव असंतुलित हुआ और वह कोसी नदी में जा गिरे।

घायल का रेस्क्यू करती खैरना पुलिस टीम

इस बीच वहां मौजूद लोग मदद को दौड़े। वहीं, चौकी पुलिस को भी सूचित किया गया। जिसके बाद चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। फिर उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

ज्ञात रहे कि इससे पहले भी गत 20 फरवरी की सुबह एक बस कंडक्टर अफजाल अली पुत्र अकबर अली उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मुंडिया, थाना बाजपुर, उधम सिंह नगर रानीखेत पुल के नजदीक ही नदी में जा गिरा था। उसका भी पुलिस ने रेस्क्यू किया था। चौकी खैरना पुलिस की त्वरित कार्यवाही से विगत दो दिनों में 02 लोगों की जान बच पाई है। पुलिस की रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना, आरक्षी प्रयाग जोशी सहित चौकी में नियुक्त अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

परिचालक का फिसला पांव, गहरी खाई में जा गिरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *