HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे...

ब्रेकिंग न्यूज : कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु, कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते प्रशासन का निर्णय

हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा पर अब श्रद्धालू गंगा में डुबकी नहीं लगा सकेंगे। सरकार ने कोरोना के नए मामलों की बढ़ती संख्या को देखते यह निर्णय लिया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी रविशंकर के अनुसार राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में स्नान पर्व से हरिद्वार में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा पैदा होगा। इसलिए कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर रोक लगाई गई है।कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को है। इसी दिन गुरु नानक देव का जन्मदिवस भी होता है। इसलिए इस दिन सिख श्रद्धालू भी हरिद्वार में गंगा स्नान को आते हैं। दूसरी ओर पुलिस और श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों की बैठक में भी स्नान पर्व पर हरकी पैड़ी सहित आसपास के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं को रोकने की रणनीति बनाई गई। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर पाबंदी लगने से पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे व्यापारियों में मायूसी देखने को मिल रही है।

दिल के अरमां… वो विवाह से पहले कोरोना संक्रमित हो गए

सीएनई विशेष : कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों के सीएनई प्रसारित करेगा बिल्कुल मुफ्त विज्ञापन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub