Almora News: थर्टी फर्स्ट पर चेतावनी के बावजूद भी दिख ही गए हुड़दंगी, 09 गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाथर्टी फर्स्ट पर हुड़दंग से बचने की चेतावनी के बावजूद कुछ लोग आदत से बाज नहीं आए और उन्होंने हुड़दंग मचाने या शांति…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
थर्टी फर्स्ट पर हुड़दंग से बचने की चेतावनी के बावजूद कुछ लोग आदत से बाज नहीं आए और उन्होंने हुड़दंग मचाने या शांति भंग करने जैसा कृत्य कर ही डाला जबकि एसएसपी डाँ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जगह—जगह पुलिस का पहरा था और गश्त बढ़ाई गई थी। इसके बावजूद अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे 09 लोग पकड़े। जिन्हें गिरफ्तार किया गया।
ग्राम प्रहरियों को निर्देश

ग्राम चौकीदारों को निर्देशित करते थानाध्यक्ष।

थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत, थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेन्द्र प्रसाद व थानाध्यक्ष दन्या गोविन्द सिंह मेहता ने अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चौकीदारों के साथ गोष्ठी की। उन्हें आगामी चुनाव के मद्देनजर सतर्क किया और ग्राम प्रहरियों को गांव में किसी प्रकार की घटना होने की जानकारियां पुलिस को देने, गांव में घटित होने वाली समस्त गतिविधियों में सतर्क दृष्टि बनाए रखने तथा कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर उसकी सूचना थाना पुलिस को देने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *