बागेश्वरः स्टोन माइन को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

अनुबंध समाप्त नहीं होने पर आंदोलन की धमकी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः पगना सोप स्टोन माइन को लेकर ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने माइन…

अनुबंध समाप्त नहीं होने पर आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः पगना सोप स्टोन माइन को लेकर ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने माइन का अनुबंध समाप्त कराने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

सोमवार को ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि ग्राम पगना सोप स्टोन माइन पट्टाधारक गणेश दत्त नैनवाल ने पहले से ही खनन और गलत तरीके से काम किया। खनन पट्टा को भागीदार राजेंद्र सिंह दफौटी और अन्य को संचालन के लिए दिया। खनिज निकासी के लिए ई-पोर्टल रमन्ना में पट्टाधारक का रजिर्स्ड मोबाइल नंबर आवेदन पत्रावली के साथ कार्यालय में जमा कराया। लेकिन दूसरे मोबाइल नंबर पर ई-रमन्ना जारी करवाए गए। जिसके कारण खनिज का उत्पादन आदि की कोई जानकारी नहीं है। इसके अलावा खनन आवासीय मकान के नजदीक किया जा रहा हे। जिससे जानमाल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने जांच कर अनुबंध को निरस्त कराने की मांग की। इस दौरान तारा दत्त नैनवाल, बसंत नैनवाल, हरीश शाही, गोविंद सिंह असवाल, राजेंद्र प्रसाद, बालम शाही, विजय नैनवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *