HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: प्रदर्शन कर मांगी बागेश्वर—टनकपुर रेल लाइन

Bageshwar: प्रदर्शन कर मांगी बागेश्वर—टनकपुर रेल लाइन

— संघर्ष समिति की जल्द निर्माण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर-टनकपुर रेल मार्ग के लिए संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया। उन्होंने ब्राड गेज सर्वे के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए शीघ्र रेल लाइन का निर्माण कराने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष नीमा दफौटी के नेतृत्व में लोग तहसील परिसर पर एकत्र हुए। नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। कहा कि अंग्रेजों के जमाने में सर्वे रेल मार्ग का निर्माण अभी तक नहीं हो सका है। स्मारिक दृष्टि से रेल लाइन का बनना जरूरी है। कहा कि केंद्र सरकार ने ब्राड गेज सर्वे पूरी की है। साथ ही 154.58 किमी रेल लाइन के लिए 6953 करोड़ रुपये अवमुक्त कर टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इस मौके पर हयात सिंह मेहता, बंशीधर जोशी, केशवानंद जोशी, विक्रम सिंह, सरस्वती गैलाकोटी, गीता रावल, सुनीता टम्टा, इंदिरा जोशी, हरिओम टंगड़िया, हेमा जोशी समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub