अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन अवधि में नगर क्षेत्र के व्यापारियों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए पालिका, जिला पंचायत व कैंट बोर्ड के अंतर्गत आने वाली दुकानों का मार्च से जून माह तक का किराया माफ करने की मांग की है।
पालिकाध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते सभी व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो चुकी है। अतएव इन विकट परिस्थितियों को देखते हुए नगर पालिका, जिला पंचायत, कैंट के अंतर्गत आने वाली समस्त दुकानों का मार्च से जून माह तक का किराया माफ कर दिया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सभी व्यापारियों का व्यापार बिल्कुल बंद है और सभी व्यापारी बहुत परेशान हैं। पालिकाध्यक्ष से मुलाकात करने वालों में नगर अध्यक्ष सुशील साह, राजेंद्र प्रसाद, प्रत्येष पांडे, मयंक बिष्ट, कार्तिक साह, अनिता रावत, राहुल बिष्ट, अमन नज्जौन, भैरव गोस्वामी, दर्शन रावत आदि शामिल थे।
अल्मोड़ा : लॉकडाउन में ठप है कारोबार, व्यापार मंडल ने की चार माह का किराया माफ करने की मांग
अल्मोड़ा। नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन अवधि में नगर क्षेत्र के व्यापारियों को हुए भारी नुकसान को देखते हुए पालिका, जिला पंचायत व…