सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरु करने की मांग एक बार फिर मुखर होने लगी है। इस संबंध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा है।
उच्च शिक्षा मंत्री को देहरादून में सौंपे ज्ञापन में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी ने कहा है कि गरुड़ महाविद्यालय की स्थापना साल 2006 में हुई थी। तब से लेकर वर्तमान तक महाविद्यालय में केवल बीए की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि आज महाविद्यालय की छात्र संख्या पांच सौ से अधिक हो गई है। यहां दूरदराज गोमती घाटी, लाहुर घाटी व द्यौनाई घाटी से छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं, लेकिन पीजी की कक्षाएं न होने से वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। उन्हें महाविद्यालय से बागेश्वर जाने में पच्चीस किमी और अपने घरों से 50-60 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है और आने-जाने में काफी किराया देना पड़ता है, साथ ही समय की भी काफी बर्बादी होती है। जिससे गरीब युवाओं पर काफी बोझ पड़ता है।उन्होंने युवाओं की समस्याओं को देखते हुए इसी शिक्षा सत्र से पीजी कक्षाएं शुरु करने, महाविद्यालय में बीएससी को मंजूरी देने और बागेश्वर में स्वीकृत कैंपस का शीघ्र शुभारंभ करने की मांग की।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उन्हें शीघ्र पीजी की कक्षाएं शुरु करने व अन्य समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
Bageshwar News: गरूड़ महाविद्यालय में पीजी कक्षाएं शुरू करने की मांग ने पकड़ा जोर, उच्च शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर सुमित्रानंदन पंत राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरु करने की मांग एक बार फिर मुखर होने लगी है। इस संबंध…