रानीखेत न्यूज : अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
शनिवार की सुबह नगर की मीना बाजार में लगी आग से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। व्यापारी नेताओं ने भी मुआवजे की मांग की है।
शनिवार की सुबह मीना बाजार में आग लगने से 10 दुकाने राख हो गई थीं। दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है और पीड़ित व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में जिला महामंत्री प्रेम शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष जी भगत, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन नेगी, संजय पंत, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, हंसा दत्त बबाड़ी, चंदन भगत, विनोद भार्गव, जगदीश अग्रवाल, सुल्तान खान, नईम खान, भुवन पपनै आदि शामिल हैं। रानीखेत नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, अल्मोड़ा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह आदि ने भी पीड़ित व्यापारियों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।