Varanasi News : जिला पंचायत के गठन से पूर्व परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए बजट की मांग

वाराणसी। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किया जा चुका है। तीन जुलाई तक जिला पंचायत अध्यक्ष का…

वाराणसी। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की अधिसूचना राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किया जा चुका है। तीन जुलाई तक जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो जाएगा। इससे पूर्व प्रशासन के तौर पर जिलाधिकारी ने शासन को दोबारा अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए बजट की मांग की है। पंचायती राज निदेशालय से इसके पूर्व भी जिलाधिकारी की ओर से कायाकल्प योजना के तहत सवा तीन करोड़ रुपये की मांग की गई थी ताकि पंचायतों में आंगनाबाड़ी केंद्र, स्कूल समेत अन्य को इस राशि से अपडेट किया जा सके।

इसके अलावा उन्होंने दस लाख से ऊपर की दो दर्जन से अधिक अधूरे कार्यो को पूर्ण करने के लिए धनराशि की डिमांड की थी। हालांकि धनराशि कोविड की दूसरी लहर की वजह से जारी नहीं हुई। अब उम्मीद की जा रही है कि उक्त धनराशि जारी होगी। इस धनराशि के जारी होने से कई गांवीं की अधूरी निर्मित सड़कें अंजाम तक पहुंच जाएगी।

कमरे में लटक रही पिता की लाश के पास 03 दिन तक भूखे-प्यासे बैठे रहे दो मासूम, पुलिस आई तो खुला यह राज…..

चिरईगांव, काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन, सेवापुरी, पिड़रा, बड़ागांव, चोलापुर, हरहुआ में कार्य शेष हैं। हालांकि इस धनराशि से सर्वाधिक कार्य सेवापुरी ब्लाक में होने हैं। जिला पंचायत के चुनाव के बाद यानी सदन गठित होने के बाद धनराशि जारी होना आसान नहीं होगा। नियम के तहत सदन से मंजूरी लेनी आवश्यक होगी।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि पंचायती राज निदेशालय को बजट के लिए रिमाइंडर भेजा गया ताकि अधूरे कार्य को समय से पूरा कराया जा सके। कायाकल्प में बहुत कार्य होने हैं, इसके अलावा 10 लाख से ऊपर की दो दर्जन से अधिक परियोजनाएं बजट मिलने पर आकर लेंगी।

वाराणसी न्यूज़ : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर डीएम ने जारी की अधिसूचना, 26 जून तक नामांकन तिथि

गजब : यहां तड़के तीन बजे पलटा ट्रक, ग्रामीणों ने लूट लिए कंप्यूटर, एलईडी व मोबाइल, 70 लाख का माल पार

हृदयविदारक : कहां गये कोरोना काल के दानवीर ! 15 रोज से भूख से तड़पता मिला 06 लोगों का परिवार, जिंदा इंसान नर कंकाल में हुए तब्दील, पढ़िये पूरी ख़बर……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *