Almora: सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा को उत्कृष्ट विश्वविद्यालय बनाने में सांसद अजय टम्टा देंगे भरपूर सहयोग, ऐसा भरोसा दिलाया, दिल्ली में कुलपति प्रो. भंडारी व सांसद की शिष्टाचार मुलाकात
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नवोदित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा की समस्याओं के निदान और विकास में सांसद अजय टम्टा का भरपूर सहयोग देंगे। ऐसा आश्वासन उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी को दिया है। दरअसल, कुलपति प्रो. भंडारी ने दिल्ली जाकर सांसद अजय टम्टा से शिष्टाचार मुलाकात की। नये विश्वविद्यालय को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रयासरत कुलपति प्रो. भंडारी ने सांसद से विवि की समस्याओं और चुनौतियों पर मंत्रणा की। इसी दौरान सांसद ने यह आश्वासन दिया।
कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने सांसद को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विकास और उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए विवि के संरचनात्मक स्वरूप, शैक्षणिक व्यवस्था, चुनौतियों व समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। कुलपति ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अपने सृजन के उपरांत ऊंचाइयां प्राप्त करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। कुलपति ने कहा यह बढ़ती छवि का ही परिणाम है कि अब सोबन सिंह जीना विवि के साथ देश के कई विश्वविद्यालय सेमिनार व शोधकार्य आदि के लिए मिलकर कार्य करना चाहते हैं। यहां तक कि कई विश्वविद्यालयों के साथ करार भी हो चुके हैं। प्रो. भंडारी ने बताया कि यह विश्वविद्यालय पारंपरिक ज्ञान, योग, आयुर्वेद, लोकभाषा, इतिहास, पुरातत्व, जनसंचार, पर्यावरण, कला, संस्कृति व विधि आदि के क्षेत्र में प्राथमिकता से कार्य कर रहा है।
इस पर सांसद अजय टम्टा ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत कम समय व कम संसाधनों में विश्वविद्यालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। जो बेहद सुखद व गर्व की बात है। उन्होंने कुलपति को भरोसा दिलाया कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट विश्वविद्यालय बनाने और उसके समुचित विकास के लिए उनका भरपूर सहयोग रहेगा। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान कुलपति के साथ विश्वविद्यालय के विशेष कार्याधिकारी और व्यवसायिक अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट भी मौजूद रहे।