HomeUttarakhandDehradunUttarakhand : एक जुलाई से महंगा हो जाएगा देहरादून से दिल्ली का...

Uttarakhand : एक जुलाई से महंगा हो जाएगा देहरादून से दिल्ली का सफर

देहरादून। दिल्ली-देहरादून (Delhi-Dehradun) आने जाने वाले यात्रियों के लिए अब सफर महंगा होने जा रहा है। दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग-58 स्थित सिवाया मेरठ टोल प्लाजा पर 1 जुलाई से टोल में 10 से 15 रुपये तक की वृद्धि का प्रस्ताव है। ऐसे में न सिर्फ निजी वाहनों को दिल्ली का सफर महंगा पड़ेगा बल्कि रोडवेज बसों में भी किराया बढ़ जाएगा।

पिछले तीन माह में यह दूसरा मौका है, जब टोल शुल्क में बढ़ोतरी के कारण सफर महंगा होने जा रहा। दरअसल, एक अप्रैल से ही पूरे देश में टोल शुल्क में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि लागू हुई थी। इसके बाद रोडवेज बसों में दिल्ली का सफर महंगा हो गया था। बताया जा रहा कि सिवाया मेरठ टोल प्लाजा पर हर साल एक जुलाई को ही वृद्धि की जाती है। ऐसे में यह वृद्धि दून या हरिद्वार की तरफ से दिल्ली जाने वाले सभी वाहनों को भारी पड़ेगी।

किराये की बढ़ोतरी दिल्ली, जयपुर, मेरठ, आगरा, गुरुग्राम और फरीदाबाद आदि जाने वाली बसों में होगी। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन के अनुसार बसों में किराया वृद्धि का निर्णय टोल शुल्क की समीक्षा के बाद होगा। चूंकि, यह वृद्धि केवल एक ही टोल प्लाजा पर होना बताया जा रहा, इसलिए साधारण, एसी एवं वाल्वो बसों के किराये में पांच से बीस रुपये तक की वृद्धि की जा सकती है।

देहरादून से दिल्ली का संभावित किराया

साधारण बस का पुराना किराया 360 है जो अब 365, जनरथ-एसी का पुराना किराया 500 रुपये जो अब 509 रुपये, वाल्वो का पुराना किराया 809 रुपये जो अब 825 रुपये संभावित हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments