सीएनई रिपोर्टर, देहरादून
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो गए। प्रातः पुलिस लाइस देहरादून में उनके सम्मान में भव्य परेड का आयोजन हुआ। परेड का नेतृत्व देहरादून की सहायक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने किया। इसमें पुलिस उपाधीक्षक नगर शेखर सुयाल द्वितीय कमाण्डर तथा पुलिस उपाधीक्षक पल्लवी त्यागी परेड एडज्यूटेन्ट रहीं। परेड में उत्तराखण्ड पुलिस की विभिन्न शाखाओं ट्रैफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पीएसी, कमाण्डो दस्ता, तथा एटीएस आदि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक पूनम प्रजापति एवं आरक्षी फायर मनीष पंत द्वारा किया गया। रैतिक परेड का पुलिस महानिदेशक द्वारा मान प्रणाम ग्रहण किया और परेड का निरीक्षण किया गया। सेवानिवृत्त हुए डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी वर्ष 1987 के बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। विदाई समारोह में डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने भावुक होकर कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए टीम भावना काम करना बेहद जरूरी है। अकेले कोई कुछ नहीं कर सकता। इस मौके पर डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने पुलिस विभाग में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनके नेतृत्व में पुलिस ने नये आयाम स्थापित किए हैं। समारोह में पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
देहरादूनः पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी सेवानिवृत्त, भव्य विदाई परेड का आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, देहरादूनप्रदेश के पुलिस महानिदेशक अनिल के. रतूड़ी अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर आज सेवानिवृत्त हो गए। प्रातः पुलिस लाइस देहरादून में उनके सम्मान…