अल्मोड़ाः धनी साही का निधन समाज की क्षति, संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
अल्मोड़ा। पूर्व बाल विकास अधिकारी एवं सक्रिय समाजसेवी सुश्री धनी साही के निधन पर यहां तमाम संगठनों में शोक की लहर है। शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए तमाम संगठनों ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है और श्रद्धांजलि अर्पित की है।
हिंदू जागरण मंच व सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ ने शोकसभा कर स्व. धनी साही के कार्यों की सराहना की और कहा कि एक उच्च पद से रिटायर होने के बाद भी वह जी जान से जनसेवा लगी रहती थी, जो प्रेरणादायक हैं। शोकसभा में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष अभय शाह, प्रदेश मंत्री जगदीश जेेोशी, युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष अमन जॉन, विकास कन्नौजिया, भुवन पाठक, वीरांगना वाहिनी की जिलाध्यक्ष विद्या लटवाल, बिंदु भंडारी आदि मौजूद थे जबकि सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की शोकसभा में दो मिनट का मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। शोक सभा में जिला अध्यक्ष दिनेश गोयल महामंत्री मनोज वमार्, कोषाध्यक्ष अभय शाह, उपाध्यक्ष केसर सिंह, नारायण सिंह, दीपक शाह, पंकज कपिल आदि उपस्थित थे
भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा ने भी शोकसभा कर धनी साही के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि उनका निधन समाज की क्षति है और सामाजिक कार्यों के लिए समाज उन्हें हमेशा याद रखेगा। उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। शोक व्यक्त करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिह चैहान, राज्य मंत्री रेखा आर्य, विधायक महेश नेगी, सुरेंद्र जीना, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल, महेश नयाल, विनीत बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, मनोज जोशी, संजय साह रिक्खू, सभासद अमित साह मोनू, राहुल वोहरा आदि शामिल हैं।