सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। ग्रेड में में कटौती किये जाने के खिलाफ उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार पुलिस महकमे के परिजन आज सड़क पर उतर आये हैं। लंबे समय से चल रहे असंतोष ज्वाला आंदोलन में तब्दील हो गई है। जिस पर अपनी राजनीति की रोटियां सेंकने के तमाम राजनैतिक दल तैयार बैठे हुए हैं।
दरअसल पुलिस महकमे के कार्मिकों का ग्रेड पे पुन: 4600 रूपये करने की मांग इन पुलिस परिजनों के द्वारा की जा रही है। आरोप है कि पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे वेतन 4600 से घटाकर 2800 कर दिया गया है। जिससे उन्हें 08 से 10 हजार का नुकसान हो रहा है। सरकार के ऐसे फैसले से पुलिस कर्मियों में असंतोष फैलना लाजमी भी था। आम आदमी पार्टी व कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर अब खुलकर सामने आ गये हैं।
बड़ी ख़बर : जायज है प्रशिक्षितों की मांग, जल्द पूर्ण की जायेगी प्राथमिक शिक्षक भर्ती : धामी
रविववार को देहरादून के गांधी पार्क में पुलिस परिजनों ने आंदोलन का आगाज कर ही दिया। वहीं तमाम राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोग भी इसमें समर्थन देने पहुंच चुके हैं। कांग्रेस सेवा दल ने भी विरोध को जायज ठहराते हुए गांधी पार्क में ध्वजारोहण किया। इधर उम्मीद की जा रही है कि पुलिस कर्मियों में बढ़ते असंतोष को देखते हुए सरकार जल्द ही कोई फैसला अब लेगी।
उत्तराखंड : यहां डेढ़ वर्षीय बच्ची को आंगन से उठा ले गया गुलदार, टीम का खोज अभियान जारी