IPS की बेटी की संदिग्ध मौत, लॉ यूनिवर्सिटी में LLB की छात्रा थी अनिका

RMLN लॉ यूनिवर्सिटी में LLB की छात्रा थी अनिका रस्तोगी UP News | उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां…

IPS की बेटी की संदिग्ध मौत, लॉ यूनिवर्सिटी में LLB की छात्रा थी अनिका
















RMLN लॉ यूनिवर्सिटी में LLB की छात्रा थी अनिका रस्तोगी

UP News | उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (Dr RML National Law University) में एक छात्रा की संदिग्ध मौत हुई है। छात्रा का नाम अनिका रस्तोगी (21) है। मृतक छात्रा के पिता IPS संतोष रस्तोगी हैं। अभी NIA में IG रैंक के अधिकारी हैं और चीफ विजिलेंस ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। अनिका रस्तोगी डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में LLB थर्ड ईयर की छात्रा थी। यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में अनिका बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ी थी। इसके बाद उसे एम्बुलेंस से अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिनर कर रूम में पहुंची थी अनिका

अनिका ने शनिवार शाम क्लाइंट काउंसिलिंग में बाकी स्टूडेंट्स के साथ हिस्सा लिया। इसके बाद वह डिनर करने पहुंची। डिनर करने के बाद रात करीब 9:30 बजे हॉस्टल में अपने रूम में आई। रात करीब 10 बजे जब उसकी रूम मेट पहुंची, तो दरवाजा नहीं खुला। इस बीच वार्डन भी मौके पर पहुंच गईं। धक्का देकर दरवाजा खोला गया, तो अनिका फर्श पर पड़ी थी। आनन-फानन में उसे अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत से हड़कंप मच गया। फिलहाल मौत की वजह साफ नहीं है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना की जानकारी मिलते ही लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर भी देर रात मौके पर पहुंचे। साथ ही आशियाना थाने सहित आस-पास के कई थानों की पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची। हर पहलू पर जांच-पड़ताल की जा रही है। हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया है।

घरवाले नोएडा से लखनऊ पहुंचे

डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. शशांक शेखर ने बताया- ऐसा लग रहा है कि अनिका की कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई है। अनिका मेधावी छात्रा थी। उसे मैंने भी पढ़ाया था। वह हमेशा फ्रंट-रो की सीट पर बैठती थी। छात्रा का सिलेक्शन CLAT (Common Law Admission Test) के जरिए हुआ था। छात्रा के माता-पिता भी नोएडा से कैंपस पहुंच गए हैं। रविवार सुबह शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि कार्डियो अटैक की वजह से छात्रा की मौत हुई है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।

हल्द्वानी : दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज

हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स शोरूम में डकैती, पुलिस मौके पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *