रेड जोन दिल्ली से लौटे बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत, दमा व श्वांस रोग से थे पीड़ित, ऐतिहातन सैम्पल कोरोना जांच को भेजा

अल्मोड़ा। यहां स्याल्दे विकासखंड में रेड जोन दिल्ली से लौटे एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। बुजुर्ग में पूर्व…

अल्मोड़ा। यहां स्याल्दे विकासखंड में रेड जोन दिल्ली से लौटे एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। बुजुर्ग में पूर्व से ही दमे के लक्षण दिखाई दे रहे थे।
मौत के बाद बुजुर्ग का सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड स्याल्दे के तलाई ​ग्राम निवासी एक बुजर्ग नारायण राम ने हाल में दिल्ली में आंखों का आपरेशन कराया था। वह बीते 21 मई को अपने गांव पहुंचे थे तथा होम क्वारंटीन थे। अचानक दमा का अटैक पड़ने पर आज उन्हें परिजनों द्वारा सीएचसी भिकियासैंण लाया जा रहा था, किंतु इसी बीच उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर वहां कार्यरत चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहां कार्यरत चिकित्सक के अनुसार उनकी मौत के कारण के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नही है, लेकिन ऐतिहात के तौर पर उनका सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार दिल्ली के विनोद नगर में रहता है। जहां यह वृद्ध रूके थे। यह पूरा सील्ड ऐरिया है। जिस कारण मृतक की मौत के बाद प्रशासन जरूरी एतिहात बरत रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *