किच्छा। किच्छा के ग्राम बंडीया क्षेत्र स्थित डाम के निकट एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती ग्राम बंडीया स्थित किच्छा डाम के निकट स्थित तालाबनुमा दलदल में एक 32 वर्षीय युवक का शव पड़े होने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को दलदल से बाहर निकालने के बाद मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए। लॉकडाउन लागू होने के चलते कोतवाली पुलिस को मृतक की शिनाख्त कराने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त ग्राम बंडीया, रेलवे कॉलोनी, किच्छा निवासी राकेश कुमार पुत्र जगदीश चंद्र के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मृतक की शिनाख्त की। मौके पर मौजूद परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मृतक राकेश नशे का आदी था और मेहनत मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करता था। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार मलिक ने बताया कि संभवत अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक राकेश तलाबनुमा जगह को पार कर रहा था और इसी बीच नशे में होने के चलते तथा दलदल में फसने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
लेटेस्ट ख़बर के लिए जुड़िये हमारें व्हाट्सएप्प ग्रुप से,
https://chat.whatsapp.com/
DgdwsJJqlSTGKfpD5GJ6vb
उन्होंने बताया कि तालाब को पार करने के लिए मृतक ने अपने जूते व पेंट को भी उतार कर कंधे पर रख लिया था, इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक राकेश तालाब को पार करने की कोशिश कर रहा था तथा दलदल में फंसने के कारण उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा। राकेश की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।