कालाढूंगी। यहां कालाढूंगी के जंगल में पेड़ से युवक का शव लटका मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह जब स्थानीय लोगों मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे तो उन्होंने युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक की पहचान कालाढूंगी थाना अंतर्गत नगर पंचायत कालाढूंगी में वार्ड नंबर 1 निवासी प्रशांत भाकुनी के रूप में हुई है। युवक के इस कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह ‘आम’ नहीं ‘आम’! दर्जन भर खूंखार कुत्ते कर रहे रखवाली, कीमत 2.5 lakh Per kg