Almora News: सोने का कंगन सुपुर्द कर प्रस्तुत किया ईमानदारी का शानदार उदाहरण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाएक कैंट कर्मी ने तब बेहद ईमानदारी का परिचय दिया, जब उन्होंने राह में मिले सोने के एक कंगन को पुलिस को सौंपा।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एक कैंट कर्मी ने तब बेहद ईमानदारी का परिचय दिया, जब उन्होंने राह में मिले सोने के एक कंगन को पुलिस को सौंपा। पुलिस ने भी प्रयास कर उसका पता लगा लिया, जिसका यह कंगन था और उसे सौंप दिया।

गत 06 फरवरी को कैंट कार्यालय रानीखेत में कार्यरत अजय कुमार पुत्र स्व. विजय कुमार, निवासी बाल्मीकि कॉलोनी रानीखेत को ड्यूटी जाते समय शिव मंदिर रोड पर पानी की टंकी के पास सोने का एक कंगन मिला। उन्होंने ईमानदारी से वह कंगन रानीखेत थाने में तैनात आरक्षी कमल गोस्वामी के सुपुर्द कर दिया। आरक्षी कमल गोस्वामी ने कंगन के बारे में आसपास पूछताछ की, तो कंगन रानीखेत तहसील के पंतकोटली क्षेत्र के गांव वलना निवासी शांति पंत पुत्री हीरा बल्लभ पंत का होना पता चला।
इसके बाद आरक्षी ने संबंधित से सम्पर्क साधा, उन्होंने शादी समारोह में आने—जाने के दौरान सोने का कंगन खो जाने की बात बताई और थाने आकर कंगन का बिल दिखाया। इसके बाद उसे कंगन सौंप दिया गया। इस पर शांति व उसके परिजनो ने आरक्षी कमल गोस्वामी व कैंट कर्मी अजय कुमार का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *