HomeBreaking Newsयूएस नगर : दिनभर किया काम, रात में पेड़ से लटका मिला...

यूएस नगर : दिनभर किया काम, रात में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

रुद्रपुर| ऊधम सिंह नगर जिले के पंतनगर के एस ब्लॉक में श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसका शव पेड़ से लटका मिला। लीजधारक ने शव उतार कर घर पहुंचा दिया। बाद में उसे जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad

मिली जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय इरफान अली पुत्र शाकिर अली निवासी राजपुरा नंबर दो कॉलोनी गदरपुर एस ब्लॉक पंतनगर में मटर के खेत में काम करता था। गुरुवार पूरा दिन खेत में स्प्रे के बाद वह कमरे में आ गया था। वहां कार्यरत दूसरे श्रमिक के परिवार में शादी होने के कारण वह रात नौ बजे शादी में चला गया था।

कमरे में उसका साथी प्रभास सो रहा था। गुरुवार आधी रात को प्रभास के पड़ोस में रहने वाली युवती ने जगा कर बताया कि इरफान अली फंदा लगा पेड़ पर लटका है। प्रभास आनन-फानन में मौके पर पहुंचा ओर इसकी सूचना लीजधारक को दी। वह भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए।

उन्होंने पुलिस को बुलाने के स्थान पर शव उतरवाकर उसके घर गदरपुर भिजवा दिया। स्वजनों के इरफान की मौत को लेकर संशय के चलते वह शव को वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सिडकुल चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजनों ने बताया मृतक इरफान 22 दिन से घर नहीं आया था।

भवाली-अल्मोड़ा एनएच पर खाई में गिरी कार, 01 की मौत, 02 गंभीर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments