Bageshwar News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताएं, अंजलि, गरिता व गंदर्भ रहे प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसरस्वती शिशु मंदिर हाइस्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कक्षा छह और दस के छात्र-छात्राओं के मध्य मेहंदी और प्राथमिक वर्ग में राधा-कृष्ण…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सरस्वती शिशु मंदिर हाइस्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कक्षा छह और दस के छात्र-छात्राओं के मध्य मेहंदी और प्राथमिक वर्ग में राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिताओं में अंजलि, गरिमा, गन्दर्भ प्रथम स्थान पर रहे। अव्वल रहे प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह असवाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अपनी सभ्यता व संस्कृति से लगाव रखने और श्रीकृष्ण के आदर्शों पर चलने से बेहतर समाज का निर्माण होगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह संस्कृति से ही महान बन सकते हैं।

मेहंदी जूनियर वर्ग में अंजलि दफौटी, गीतिका पंत, वैभवी वर्मा, कृष्णा कुमार व कंगना खड़ाई, माध्यमिक वर्ग में गरिमा टम्टा, खुशबू कोरंगा, मंजू, अंकिता तिवारी, प्रिया कुमारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय और पंचम स्थान पर रहे। जबकि पूर्व प्राथमिक वर्ग श्रीराधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में गन्दर्भ चौबे, पल्लवी मेहता, तन्मय उपाध्याय, कशिश दानू, दीपा क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पांचवें स्थानपर रहे। अव्वल रहे भाय्या-बहनों का आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।

निर्णायक की भूमिका राधा नेगी, विमला गोस्वामी, रेनू मेहता, पूजा गरुरानी, डिम्पल चौबे, दिव्या उपाध्याय, नंदी वर्मा ने निभाई। इस दौरान मीना तिवारी, दिया भंडारी, सतीश, गोपाल, रघुनाथ, दीप, किशन, गिरीश, कविता, बसंत आदि मौजूद थे। संचालन धीरेंद्र पाठक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *