रुद्रपुर ब्रेकिंग : कोरोना चिकित्सालय से सितारगंज जेल के तीन कोरोना पाजिटिव खूंखार कैदी फरार, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नेपाल के हैं फरार कैदी

रुद्रपुर। मेडिकल कालेज में बनाए गए कोविड 19 चिकित्सालय से तीन कोरोना पाजिटिव कैदी फरार हो गए हैं। कैदियों के फरार होने की जानकारी मिलते…

माल रोड में रपटी तज रफ्तार बाइक, युवक की मौत

रुद्रपुर। मेडिकल कालेज में बनाए गए कोविड 19 चिकित्सालय से तीन कोरोना पाजिटिव कैदी फरार हो गए हैं। कैदियों के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में ​हड़कंप मच गया है। उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जनपद की समस्त सीमाएं सील कर दी गई है। कैदियों के घरों के लिए पुलिस की टीमें रवाना कर दी गई है। अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया।
मिल रही जानकारी के अनुसार सितारगंज जेलल से कोरोना पाजिटिव कई कैदियों का जिला चिकित्सालय से सटे मेडिकल कालेज रुद्रपुर में बनाए गए कोविड चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि आज रात लगभग डेढ से दो बजे के बीच चिकित्सालय के अपने बेड में तीन कैदी नहीं दिखे तो चिकित्सालय के स्टाफ ने उन्हें परिसर व अन्य वार्डों में तलाशा जब वे नहीं मिले तो पुलिस को उनके फरार हो जाने की जानकारी दी गई। अभी पुलिस ने यह नहीं बताया है कि भागने वाले कैदी कौन हैं और उन्हें किस अपराध के तहत जेल में बंद रखा गया था

पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना करके तीनों की तलाश के लिए अलग अलग टीमें गठिक की हैं। जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। हर आने जाने वाले की तलाशी लेने के साथ पूरी तरह से जांच की जा रही है। चिकित्सालय से कोरोना पाजिटिव कैदी फरार हो जाने के बाद रुद्रपुर में सनसनी फैल गई है।

सितारगंज के सेंट्रल जेल में कोरोना पॉजिटिव कैदियों को जिला अस्पताल में बने आइसोलेट वार्ड में भर्ती कराया गया था। शनिवार तड़के 2 बजे के करीब हत्या सहित अन्य वारदात में शामिल आनंद, गौरव पाल ओर देवेंद्र दानू अस्पताल से फरार हो गए। कुछ देर बाद जब तीन कैदी अस्पताल में कम मिले तो हड़कम्प मच गया। सूचना पुलिस को दी गई।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

सूचना पर एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष पंतनगर मदन मोहन जोशी और सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपध्याय पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही फरार सजायाफ्ता कैदियों की तलाश शुरू कर दी है। सीओ अमित कुमार ने बताया कि अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की अलग अलग टीमों को उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी दी गई है।

रोजगार के लिए पति महाराष्ट्र गया, ससुर ने अकेली देख बहू के साथ किया दुष्कर्म

उत्तराखंड : यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और राजस्थान तक दौड़ेगी उत्तरराखंड रोडवेज, लेकिन दिल्ली अभी दूर

हल्द्वानी ब्रेकिंग : बड़ी बहन के घर गई 4 बच्चों की मां, जीजा ने कर दिया बलात्कार, रिपोर्ट दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *