अच्छी पहल: ग्रामीणों का दुखड़ा सुनने खुद गांव पहुंचे डीडीओ

—बीना गांव में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं—विभिन्न विभागों की योजनाओं से गांववासी रूबरूसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी वंदना सिंह के​ निर्देश पर जिले में ग्रामीणों की समस्याएं…

—बीना गांव में चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं
—विभिन्न विभागों की योजनाओं से गांववासी रूबरू
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी वंदना सिंह के​ निर्देश पर जिले में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के लिए अधिकारियों का गांवों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी क्रम में आज जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी नोडल अधिकारी के रूप में जिले के धौलादेवी ब्लाक अंतर्गत न्याय पंचायत पनुवानौला के ग्राम बीना पहुंचे, जहां पंचायत घर उन्होंने ग्रामीणों के दुखड़े सुने और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

जिलाधिकारी द्वारा न्याय पंचायत पनुवानौला के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी धौलादेवी ब्लॉक के न्याय पंचायत पनुवानौला अंतर्गत आज ग्राम बीना पहुंचे। जहां उन्होंने पंचायत घर में ग्रामीणों की चौपाल लगाई और ग्राम्य विकास, क़ृषि, समाज कल्याण, महिला बाल विकास व पशुपालन आदि विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिसमें प्रधान दीवान राम समेत अन्य ग्रामीणों को कृषक सम्मान निधि, केसीसी, पशु बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महालक्ष्मी किट योजना, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना आदि की जानकारी देते हुए इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

समस्याओं पर चर्चा के दौरान स्कूल में शिक्षकों की कमी व शिक्षा की गुणवत्ता का मामला प्रमुखता से उठा। गांव को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए पेयजल योजना पर कार्य तो चल रहा है, किंतु स्रोत में पानी कम होने से सोलर पंपिंग लगाने की मांग उठाई गई। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र को तीन माह से पुष्टाहार नहीं मिला, यह बात आंगनवाड़ी कार्यकर्ती ने बताई। बीना गांव में आंतरिक सड़क मार्ग व रास्ते की मांग प्रमुख रही। इस दौरान मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के चार लाभार्थी चिन्हित किए गए। जिनकी औपचारिकता पूर्ण करने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को दिए गए। डीडीओ ने मनरेगा के तहत गांव में निर्माणाधीन केंद्र का निरीक्षण भी किया। जिला​ विकास अधिकारी के साथ इस दौरे में ग्राम विकास अधिकारी उमापति पांडे, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी गणेश सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *