अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री के दौरे के दृष्टिगत रूट डायवर्जन प्लान तैयार

जानिए, किस रुट से गुजरेंगे चौपहिया व दोपहिया वाहन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी 12 अक्टूबर 2023 को अल्मोड़ा जिले के जागेश्वरधाम में वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम (प्रधानमंत्री का दौरा) के दृष्टिगत पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था का प्लान भी तैयार कर लिया है। वाहनों का रुट डायवर्जन प्लान 11 अक्टूबर, 2023 की रात्रि 11:55 बजे से लागू हो जाएगा, जो कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।
ऐसा रहेगा ट्रैफिक रूट
हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी-शहरफाटक-लमगड़ा—छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए गुजरेंगे।
नैनीताल से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी-शहरफाटक-लमगड़ा—छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
पिथौरागढ़ से हल्द्वानी व नैनीताल को जाने वाले सभी चौपहिया व दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा—छड़ौजा तिराहा- शहरफाटक-खुटानी-भीमताल होते हुए गुजरेंगे।
अल्मोड़ा व रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन सिकुड़ा बैण्ड-लमगड़ा—छड़ौजा तिराहा-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा आने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा—छड़ौजा तिराहा-सिकुड़ा बैण्ड होते हुए आयेंगे।
धौलछीना, बाड़ेछीना, पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले सभी चौपहिया व दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल- बमनस्वाल-सुवाखान होते हुए जायेंगे।
हल्द्वानी व नैनीताल से अल्मोड़ा, बागेश्वर, ताकुला, कौसानी को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहनों का पूर्ववत आवागमन रहेगा।