HomeBreaking Newsकिच्छा न्यूज : खाली पड़े प्लाट में सीसीटीवी कैमरा लगा कर पड़ोसी...

किच्छा न्यूज : खाली पड़े प्लाट में सीसीटीवी कैमरा लगा कर पड़ोसी पर नजर रख रहे दबंग, पुलिस की चौखट तक पहुंचा मामला

किच्छा । खाली पड़े प्लॉट में लकड़ी के डंडे पर सीसीटीवी कैमरा फिट करके पड़ोसी के घर पर नजर रखने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने आजादनगर पुलिस चौकी में तहरीर जमा कराई है। उसका कहना है कि लगातार मना करने और दो बार पंचायत के फैसले के बावजूद वे लोग कैमरा नहीं हटा रहे हैं। जिससे मोहल्ले में कभी भी शांति भंग की आशंका पैदा हो गई है।
आजादनगर के मलपुरा गांव निवासी कफिल मलिक ने पुलिस चौकी में दी गई तहरीर में कहा है कि उसके घर के पास ही मुमताज अहमद का घर है। उसके बेटे सारोज और रिहान हैं। इन लोगों ने कफिल के घर के सामने खाली पड़े प्लॅट में एक लकड़ी का डंडा गाढ़ कर उसमें सीसीटीवी कैमरा ​फिट कर दिया है। जिसका मुंह उसके घर की ओर ही है। घर के सामने कैमरा लग जाने के कारण उसके घर की महिलाएं अज्ञात भय से घिरी रहती हैं।
पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने से घर की महिलाओं में भय का माहौल कायम हो रहा है और किसी भी समय शांति भंग तथा विवाद हो सकता है । फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है । पीड़ित ने कहा कि आरोपी कैमरे के माध्यम से घरेलू महिलाओं पर नजर रख रहे हैं, जिससे पीड़ित का परिवार तथा महिलाएं अत्यधिक परेशान हैं । उन्होंने कहा कि कैमरा हटाने को लेकर दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई थी परंतु आरोपियों ने कैमरा हटाने से इनकार कर दिया । पीड़ित ने आशंका जताई कि कैमरे के माध्यम से आरोपियों द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत के बाद चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments