रामलीला: विविध जगहों मंचन से सांस्कृतिक नगरी बनी राममय, पात्रों का जीवंत अभिनय जुटा रहा दर्शकों की भीड़

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में विविध स्थानों पर रामलीला मंचन जारी है। शहर से लेकर गांव तक लोग इनदिनों राम की लीला का लुत्फ…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में विविध स्थानों पर रामलीला मंचन जारी है। शहर से लेकर गांव तक लोग इनदिनों राम की लीला का लुत्फ उठा रहे हैं। नगर में हुक्का क्लब लक्ष्मी भंडार, नंदा देवी, धारानौला, एनटीडी, राजपुरा व लोअर माल रोड क्षेत्र में सरकार की आली व कर्नाटकखोला में देर रात तक लोग रामलीला मंचन का आनंद उठा रहे हैं। पात्रों का शानदार अभिनय दर्शकों की खूब वाहवाही लूट रहा है।

धारानौला में गत रात्रि त्रिसरा प्रसंग का भावपूर्ण मंचन हुआ। नख भंजन, खर—दूषण वध, मारीच—रावण संवाद, सीता हरण का सुंदर मंचन किया गया। जिसमें सूर्पनखा त्रिसरा प्रसंग व रावण—मारीच संवाद ने लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मनोज तिवारी व विशिष्ट पूरन रौतेला व वैभव पांडेय ने शिरकत की। इस मौके पर रामलीला कमेटी के किशन गुरूरानी, मनोज सनवाल, हेम पांडेय, राजुल बंसल, दीपक जोशी, मुकेश मेहता दीपक गुरूरानी, रमेश मेर, घनश्याम लोहनी, कमलेश पांडेय, दीपू कांडपाल, सक्षम गोयल आदि मौजूद थे। संचालन ह्रतिक पांडेय द्वारा किया गया।

यहां सरकार की आली की रामलीला में गत दिवस राम वन गमन, सुमंत विलाप, केवट व वन वासिनी प्रसंग, दशरथ मरण व भरत मिलाप के प्रसंगों का सुंदर मंचन हुआ। इस बीच पात्रों के शानदार अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

यहां लोअर माल रोड के कर्नाटकखोला सोमवार रात्रि पंचम दिवस की लीला में राम का वन गमन, सुमन्त विलाप, केवट प्रसंग, वनवासिन प्रसंग, श्रवण भक्ति, दशरथ मरण और भरत मिलाप का सुन्दर मंचन हुआ। रामलीला के पात्रों ने जीवन्त अभिनय करके खूब वाहवाही लूटी।

विशेषकर सुमन्त के पात्र वरिष्ठ रंगकर्मी दीप पाण्डे तथा श्रवण भक्ति में युवा दशरथ अखिलेश सिंह थापा, श्रवण कुमार कमल जोशी के जीवन्त अभिनय व विलाप के संवादों से दर्शक भावुक हो गये। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में देवभूमि व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर मंचन का शुभारंभ किया। समिति की ओर से मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बिट्टू कश्यप द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *