सीटीईटी के परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15वें संस्करण के परिणाम घोषित कर दिए गए…




नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के 15वें संस्करण के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

बुधवार सीटीईटी के निदेशक की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह परीक्षा पिछले वर्ष 16 दिसंबर से लेकर इस वर्ष 21 जनवरी के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के उम्मीदवार सीटीईटी और सीबीएसई की वेबसाइट पर परिणाम जान सकते हैं। उम्मीदवारों की अंक तालिकाऔर योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे।

उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर- 2021 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा कंप्यूटर आधारित (ऑनलाइन) मोड में आयोजित हुई थी। इसके लिए देशभर में विभिन्‍न केंद्रों में परीक्षा की व्‍यवस्‍था की गई थी।

UKPSC PCS Prelims, Update : 3 अप्रैल को होगी परीक्षा, Download Admit Card

CTET Result 2021: इन स्टेप से चेक करें स्कोर कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार CBSE CTET की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गये लिंक CTET Dec 2021 Result link पर क्लिक करें।
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद कैंडिडेट अपना रोल और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट का बटन दबाएं।
स्टेप 4: उम्मीदवारों का स्कोर कार्ड उनकी स्क्रीन पर होगा. उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट ले लें।

Uttarakhand : तेज हुईं उम्मीदवारों की धड़कनें – नतीजे आने में चंद घंटे शेष

कल हल्द्वानी में बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान, घर से देख कर ही निकले


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *