AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा न्यूजः पलना क्रिकेट लीग शुरू, उद्घाटन मैच ढौरा ने जीता, पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया शुभारंभ


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

विधानसभा अल्मोड़ा अंतर्गत विकासखंड लमगड़ा के पलना में आयोजित क्रिकेट लीग शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन एनआरएचएम के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने किया। प्रथम मैच में ढौरा की टीम ने जीत दर्ज की।
लीग का उद्घाटन मैच जय सैम क्लब ढौरा तथा पलना बाउंसर्स की टीमों के बीच खेला गया। ढौरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए, इसके जवाब में पलना बाउंसर 101 रन पर ऑल आउट हो गई। ढौरा की टीम ने 31 रनों से उद्घाटन मैच जीत लिया। ढौरा के ऑल राउंडर सूरज कुमार ने 30 रन बनाए तथा शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाई। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
इससे पहले मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने रिबन काटकर और दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया और कुछ गेदें भी खेली। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने विषम परिस्थितियों में प्रतियोगिता आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों के जरिये शारीरिक क्षमता एवं दक्षता को मजबूत करना चाहिए। इसके लिए आउटडोर गेम्स खेलने चाहिए। कार्यक्रम में सूबेदार आनंद सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख दीवान सिंह बोरा, सेवादल के राकेश बिष्ट, हेम जोशी, शेखर बिष्ट, बच्ची सिंह सांगा, कमल नेगी, हरेंद्र नेगी, सूरज बोरा, पंकज मनराल, टीका सिंह बिष्ट, राजू सतवाल, राजेन्द्र सिंह, अमरनाथ सिंह आदि उपस्थित थे। आयोजक मंडल की ओर से प्रधान प्रतिनिधि ललित टम्टा, पूर्व प्रधान महेश सिंह, सरपंच गोपाल सिंह समेत अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती