हल्द्वानी में लेडी डॉक्टर से दंपत्ति ने ठग लिए 30 लाख रुपये, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी में ठगी। मेडिकल कंपनी में हिस्सेदारी के माध्यम से मोटा मुनाफा कमाने की चाहत में महिला चिकित्सक धोखाधड़ी का शिकार हो गई। आरोप है…

हल्द्वानी में लेडी डॉक्टर के साथ दंपत्ति ने की 30 लाख रुपये की ठगी

हल्द्वानी में ठगी। मेडिकल कंपनी में हिस्सेदारी के माध्यम से मोटा मुनाफा कमाने की चाहत में महिला चिकित्सक धोखाधड़ी का शिकार हो गई। आरोप है कि एक दंपत्ति ने उनसे पूरे 30 लाख रुपये ठग लिये। चिकित्सक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी विहार मल्ली बमोरी निवासी डॉ. मधु किरण (Dr. Madhu Kiran) ने एसएसपी (SSP Pankaj Bhatt) से शिकायत की है। उनका कहना है कि वह स्वेतकेतु हेल्थ एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड संस्था (Swetketu Health And Infra Private Limited) चलाती हैं।

मामला मई 2022 का है। जब उनके पति डॉ. सुरेश बाबू (Star Diagnostic Centre) के परिचित अंकुश श्रीवास्तव और प्रियंका श्रीवास्तव (पति-पत्नी) से उनकी मुलाकात हुई। दोनों ने उन्हें कई कंपनियों का मालिक बताया और आगरा स्थित उनकी एक कंपनी के शेयर खरीदकर पार्टनर बनने का ऑफर दिया।

इस दंपत्ति ने उनका ऐसा ब्रेन वॉश किया कि वह झांसे में आ गई। जिसके बाद उन्होंने 25 लाख रुपये आरोपियों के खाते में डाल दिए। कुछ समय बाद आरोपियों ने मशीनरी खरीदने की बात कहकर दो किस्तों में 05 लाख रुपये और ले लिए।

Video : यहां डॉक्टर साहब की क्लीनिक में घुस आया सांप, मचा हड़कंप

तहरीर में डॉ. मधु किरण ने बताया कि समय बीतने के साथ यह दंपत्ति एग्रीमेंट कराने से टालमटोल करते रहे। शक होने पर उन्होंने अपने स्तर से छानबीन की। तब पता चला कि आरोपी अंकुश पहले से धोखाधड़ी के कई मामलों में आरोपी है।

इधर शिकायत का एसएसपी पंकज भट्ट ने संज्ञान लिया। इधर शिकायतकर्ता का कहना है कि एसएसपी के आदेश के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन जांच अधिकारी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

भीमताल का उद्यान कार्यालय हुआ सीज, घाटालों की जांच को पहुंचे सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *