जनसंख्या नियंत्रण से देश, समाज व प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति होगी- डॉ. मीरा जोशी

मोटाहल्दू। विश्व जनसंख्या दिवस विश्व भर में जनसंख्या संबंधी मुद्दों की गंभीरता और महत्व पर ध्यान दिलाने के लिए प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता…

मोटाहल्दू। विश्व जनसंख्या दिवस विश्व भर में जनसंख्या संबंधी मुद्दों की गंभीरता और महत्व पर ध्यान दिलाने के लिए प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाया जाता है। विदित हो कि इस दिवस को वर्ष 1989 में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की शासकीय परिषद द्वारा शुरू किया गया था, विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जनसंख्या बढ़ने से गरीबी और अशिक्षा भी बढ़ती है अशिक्षा की वजह से लोग परिवार नियोजन के महत्व को नहीं समझते।

आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय हल्दूचौड़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीरा जोशी ने कहा कि जनसंख्या दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या पर लगाम लगाना है, अगर हम जनसंख्या पर लगाम लगा सके तो इससे देश व समाज की एवं प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति होगी। जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार के द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसके द्वारा कई स्तर पर जनसंख्या पर रोक लगाने में सरकार कामयाब हुई है, तथा डॉक्टरों आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से महिलाओं में जागरूकता मिशन चलाए जाते हैं जिससे सरकार की मंशा है कि जनसंख्या पर रोक लगाई जा सके।

ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से Click Now ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *