Almora News: मतगणना तिथि करीब, तैयारी में जुटा प्रशासन, कार्मिकों को प्रशिक्षण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना की तिथि करीब आते ही जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। वहीं परिणाम की उत्सुकता को…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना की तिथि करीब आते ही जिला प्रशासन इसकी तैयारी में जुट गया है। वहीं परिणाम की उत्सुकता को लेकर राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों व समर्थकों की दिलों की धड़कनें तेज होने लगी हैं। इधर मतगणना की तैयारियों के क्रम में मतगणना कार्य को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए यहां मतगणना कार्मिकों का दूसरा प्रशिक्षण उदयशंकर नाट्य अकादमी में सम्पन्न हो चुका है। मतगणना कार्मिकों को व्यवहारिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण से टेबलवार रिहर्सल कराई गई, ताकि मतगणना के समय किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

प्रशिक्षण के दौरान ईटीपीबीएस से प्राप्त पोस्टल बैलट की स्केनिंग के लिए नियुक्त गणना सहायक, सुपरवाईजर व एआरओ सहित 343 कार्मिकों कोप्रशिक्षण दिया गया। नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डा. एसके उपाध्याय ने कहा कि कार्मिक पूरी निष्पक्षता व जिम्मेदारी के साथ कार्याें का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना अनिवार्य है और कोई संशय होने की स्थिति में सम्बन्धित एआरओ से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाय। उन्होंने आगाह किया कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है और इसमें छोटी सी गलती से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसलिये विशेष सावधानी के साथ मतगणना के कार्याे को सम्पन्न कराया जाये।

नोडल अधिकारी ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलट डा. उदयशंकर ने उपस्थित कार्मिकों को क्यूआर स्कैन कोड की स्केनिंग में बरती जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि ईटीपीबीएस से प्राप्त पोस्टल बैलट की स्केनिंग किये जाने से पोस्टल बैलट के डुप्लिकेट होने की सम्भावना समाप्त हो जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी कारणवश क्यूआर कोड स्कैन नहीं होता है, तो उस स्थिति में मैनुअल रूप से ऑनलाईन ही पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रपत्रों एवं उन्हें स्कैन करने की प्रक्रिया के बारे में पावर प्वाइंट के माध्यम से उपस्थित कार्मिकों को विस्तृत रूप से बताया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गणना सहायक, सुपरवाईजर व एआरओ सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *