Almora : एडवोकेट सती रिकार्ड मर्तों से सातवीं बार सीनेट के सदस्य ​निर्वाचित, हर्ष की लहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के महासचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट केवल सती के कुमाऊँ विश्वविद्यालय कार्य परिषद (सीनेट) के सदस्य पद पर लगातार…

kevel sati

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के महासचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट केवल सती के कुमाऊँ विश्वविद्यालय कार्य परिषद (सीनेट) के सदस्य पद पर लगातार सातवीं बार रिकार्ड मतों से निर्वाचित होने पर कांग्रेस पार्टी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है।

कांग्रेस के पूर्व प्रांतीय सचिव त्रिलोचन जोशी ने कहा कि अपने सरल स्वभाव और अनुभव से संवाद और जन सहभागिता के द्वारा कुमाऊँ विश्वविद्यालय परिसर के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं रोजगारयुक्त नीतिगत योजना के लिए ठोस कार्ययोजना का ही परिणाम हैं, जो आज सती के रिकार्ड मतों से निर्वाचित होने के रूप में परिलक्षित रहा है। इधर सती के रिकॉर्ड मतों से निर्वाचित होने पर उतराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस चुनाव संचालन अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोधियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एंव जागेश्वर विधानसभा के विधायक गोविन्द कुंजवाल, पूर्व संसदीय सचिव एंव कांग्रेस प्रत्याशी मनोज‌ तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, डेयरी फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप सिंह डांगी ने शुभकामनाएं दी हैं।

वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भूपेन्द्र भोज, युकां जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, महिला नगर अध्यक्ष गोपा नयाल, वरिष्ठ अधिवक्ता एड. जगदीश तिवारी, ट्रक ट्रान्सपोर्ट एशोसिएशन सचिव हरीश जोशी, पूर्व पालिका सभासद जीवन नाथ वर्मा, पूर्व पालिका सभासद एवं भूतपूर्व सैनिक लीग संरक्षक घनानंद जोशी, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष एनडी पाण्डेय, डे केयर अध्यक्ष हेम चन्द्र जोशी, भूतपूर्व सूबेदार पान सिंह बिष्ट, पूर्व सभासद कमल पंत, रॆडक्रास सोसायटी अध्यक्ष मनोज सनवाल, सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, फईम खान, नईम खान, विनय पाण्डेय, स्मिता जोशी, निर्मला काण्डपाल, दीपा जोशी, जया जोशी, सोनिया कर्नाटक, ग्राम प्रधान शेल हरेन्द्र शैली, योगेश रावत, बसन्त राम, सुनील कुमार, कंचन शॆली, पुष्कर राम आदि ने‌ हर्ष जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *