उत्तराखंड ब्रेकिंग : सरकारी चिकित्सालयों से प्राइवेट में शिफ्ट होता जा रहा कोरोना, आज मिले 928 मामले, 45332 हुआ कुल आंकड़ा, 13 ने दम तोड़ा

देहरादून। कोरोना के ताजा संक्रमण ने आज भी प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के बनिस्पत राहत जारी रखी। हालांकि यह आंकड़ा भी चिंताजनक ही कहा जाएगा। आज प्रदेश में नए 928 रोगियों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45332 पहुंच गया। इसके अलावा 13 लोगों ने प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में दम तोड़ा इनमें प्राइवेट चिकित्सालयों की संख्या ज्यादा है।
आज 1488 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को लौटे। इस तरह अभी प्रदेश के अलग अलग चिकित्सालयों में 10934 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। आज सरकारी चिकित्सालयों में 500 मरीज कोरोना संक्रमित मिले जबकि निजी लैबों ने 428 मरीजों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि की है।
इसी प्रकार सात लोगों ने निजी चिकित्सालयों में दम तोड़ा जबकि 6 लोगों की मौत सरकारी हास्पिटल में हुई।

आज देहरादून में 203, नैनीताल में 173, उधमसिंह नगर में 117 और पौड़ी में 107, हरिद्वार में 87, चमोली में 65, अल्मोड़ा में 51,टिहरी में 33, चंपावत में 30, उत्तरकाशी में 24,बागेश्वर में 21,रुद्रप्रयाग में 13 और पिथौरागढ़ में चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई।
