✒️ अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य महकमा, सावधानी बरतने की अपील
गरमपानी से अनूप सिंह जीना/यहां गरमपानी क्षेत्र में एक साथ दो लोग कोरोना संक्रमित पाये जाने से हड़कंप मच गया है। कोविड पॉजिटिव पाये गये लोगों में एक हेल्थ वर्कर और दूसरा गरमपानी क्षेत्र का निवासी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी का एक चिकित्सा कर्मी कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा एक अन्य स्थानीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। आम जन से भीड़-भाड़ वाली जगह से दूरी बनाने की अपील की गई है।
सीएचसी गरमपानी में लैब टेक्नीशियन गिरीश चंद्र पांडे ने बताया कि दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद विशेष सावधानी बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम जन से बिना किसी जरूरी काम के भीड़-भाड़ वाली जगह पर नहीं जाने की अपील की गई है। साथ ही सर्दी, बुखार आदि के लक्षण होने पर स्वास्थ्य जांच जरूर कराने को कहा है।