चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में हार्ट सर्जरी के लिए आई 6 महीने की एक बच्ची की कोरोना से मौत हो गई। इस बच्ची ने 26 घंटे जीवन की जंग लड़ी और अंततः आज दोपहर हार गई। उसकी मौत पर पीजीआई के डॉक्टर भी रोते देखे गए। यह कोरोना वायरस से राज्य में 17वीं दर्दनाक मौत है। फगवाड़ा निवासी इस बच्ची के दिल में छेद होने के चलते ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद बच्ची स्वस्थ थी और तेजी से रिकवर कर रही थी, लेकिन मंगलवार से उसे इंफेक्शन होना शुरू हो गया। डॉक्टरों ने कोरोना टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव निकली। बच्ची के माता-पिता और नाना-नानी के भी टेस्ट हुए, लेकिन उन सभी के टेस्ट नेगेटिव आए है।
चंडीगढ़ में कोरोना से संक्रमित 6 महीने की बच्ची की मौत
चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में हार्ट सर्जरी के लिए आई 6 महीने की एक बच्ची की कोरोना से मौत हो गई। इस बच्ची ने 26…