गरमपानी क्षेत्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज यहां 20 वर्षीय युवती सहित तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूद शासन-प्रशासन व आम जनता द्वारा स्तर पर काफी ढिलाई बरती जा रही है।
उल्लेखनीय है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी निरंतर जांच चल रही है। आज पुन: तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिनमें एक जैनोली व रातीघाट से 35 व 37 साल के दो पुरूष हैं। वहीं, मल्ला बर्धों से एक 20 साल की युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
इधर कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बावजूद किसी स्तर पर भी सजगता नहीं बरती जा रही है। शासन स्तर पर कोई गाइड लाइन भी आज की तारीख तक जारी नहीं हुई है। आम जनता में कहीं भी संक्रमण को लेकर जागरूकता नहीं देखी जा रही है।