Corona Bulletin: आज 33 नए मामले, 611 एक्टिव केस, जाने जिलेवार ताजा आंकड़े

देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले सामने आये है जबकि 28 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब…

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, आज फिर 03 में संक्रमण की पुष्टि



देहरादून। आज प्रदेश में कोरोना के 33 नए मामले सामने आये है जबकि 28 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 611 पहुंच गई है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज
देहरादून में 8
हरिद्वार में 1
उत्तरकाशी में 3
नैनीताल में 4
पिथौरागढ़ में 11
उधम सिंह नगर में 4
बागेश्वर में 2
चमोली में 0
चंपावत में 0
टिहरी गढ़वाल में 0
पौड़ी गढ़वाल में 0
अल्मोड़ा में 0
रुद्रप्रयाग में 0


राज्य में अबतक कोरोना के आंकड़ों की कुल संख्या 341673 पहुंच गई है जिसमें से 327692 मरीजों ने जंग जीत ली हैं, 6011 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7359 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड : पानी की टंकी में डूबने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम

उत्तराखंड : गैस सिलेंडर में विस्फोट से घर में लगी भीषण आग, सब कुछ जलकर खाक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *