सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में आज कोरोना संक्रमण के 05 मामले प्रकाश में आए हैं। इसके अलावा एक्टिव मरीजों में से 06 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब एक्टिव केसों की संख्या 77 है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद से आज कोरोना संक्रमण की जांच के लिए 287 सैंपल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 96,287 सैंपल भेजे जा चुके हैं। इनमें से 5,993 पाजिटिव केस आये हैं। जिनमें से 5867 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केसों में से 07 मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है और 70 घर में आईसोलशन में हैं। अब तक जिले में 49 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : नहाते वक्त पानी के गड्ढे में डूब गये दो किशोर, मौत
कोरोना बुलेटिन : उत्तराखंड में मौतों की संख्या में गिरावट, 353 नए मामले, 398 डिस्चार्ज
उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां गांव के पास गदेरे में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची, मामला दर्ज