HomeUttarakhandBageshwarBageshwar: ठेकेदारों ने कई दफ्तरों में की तालाबंदी, अफसरों से तीखी नोकझोंक

Bageshwar: ठेकेदारों ने कई दफ्तरों में की तालाबंदी, अफसरों से तीखी नोकझोंक

  • रायल्टी पांच गुना बढ़ाने से चढ़ा पारा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजकीय ठेकेदारों ने शु्क्रवार को बागेश्वर और कपकोट के कार्यालयों पर तालाबंदी की। इस दौरान अधिकारियों से उनकी तीखी नोकझोंक हुई। उन्होंने रायल्टी पांच गुना बढ़ाने पर आक्रोश जताया। खनन न्यास में 25 प्रतिशत धनराशि जमा नहीं करने की चेतावनी दी। कहा कि मांगें पूरी होने तक अनिश्चितकालीन तालाबंदी जारी रहेगी।

सिविल कांट्रेक्टर्स सोसायटी के अध्यक्ष गंगा सिंह कोरंगा के नेतृत्व में कपकोट के ठेकेदारों ने लोनिवि, सिंचाई, पीएमजीएसवाई, जलसंस्थान, विकास खंड और नगर पंचायत में तालाबंदी की। रायल्टी पांच गुना बढ़ाने का शासनादेश वापस लेने की मांग की। आपदा कार्यों को भी वह नहीं करेंगे। इस दौरान अमर सिंह, हरीश शाही, चंदन दानू, प्रताप सिंह बघरी, मुन्ना कपकोटी, हीरा गढ़िया, रवि शाही, भगवत सोरागी आदि मौजूद थे।

इधर, पर्वतीय कांट्रेक्टर्स ऐसोसिएशन ने भी तालाबंदी की। उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों का निराकरण होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया। कहा कि अधीक्षण कार्यालय अल्मोड़ा शिफ्ट कर दिया है। लंबित भुगतान, समयवृद्धि, विचलन, अतिरिक्त काम समय पर नहीं हो रहे हैं। पुराने भुगतान नहीं किए जा रहे हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष हीरा बल्लभ भट्ट, भुवन लोहनी, दिनेश गढ़िया, लाल सिंह दीवान, प्रमोद मेहता, संजय सिंह नेगी, मोहन भट्ट दिनेश मेहता आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments