सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला पंचायत में रिक्त कनिष्ठ सहायक पदों के सापेक्ष संविदा कार्मिकों ने अब अपनी विनीयमितीकरण की मांग उठा दी है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा और तत्काल मांग पूरी करने की मांग की।
शुक्रवार को कर्मचारियों ने जिपं अध्यक्ष को सौंपे ज्ञापन में कहा कि वह विगत आठ से दस सालों से काम कर रहे हैं। पूर्ण ईमानदारी और निष्ठापूर्वक सेवा दे रहे हैं। महंगाई लगातार बढ़ रही है। जिसके कारण परिवार का भरण-पोषण करने में आर्थिक रूप से कठिनाइयां आ रही हैं। संविदा पर निर्धारित मानदेय मिलता है। जिसके कारण वह अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि न्यून वेतन को ध्यान में रखते हुए उनकी एक सूत्रीय मांग पूरी की जाए।इस दौरान गोविंद सिंह भाकुनी, नरेंद्र सिंह कोरंगा, पुष्कर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, राजेंद्र गोस्वामी, शेखर जोशी, यतुवेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।