अल्मोड़ाः सोमेश्वर में त्रिवेणीघाट का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य शुरू

मंत्री रेखा ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास, लकड़ी टाल भी होगा स्थानांतरित सीएनई रिपोर्टर, अल्मोडाः कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्या ने…

मंत्री रेखा ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास, लकड़ी टाल भी होगा स्थानांतरित

मंत्री रेखा ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास, लकड़ी टाल भी होगा स्थानांतरित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोडाः कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्या ने आज सोमेश्वर विधानसभा में त्रिवेणीघाट के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण और लकड़ी टाल के स्थानान्तरण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। दोनों कार्यों की कुल लागत क्रमशः 89.51 लाख रुपये व 15.84 लाख रुपये है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह कार्य कुल तीन भागों में बनकर पूरा होगा, जिसमें स्नान के लिए घाट निर्माण, व्यू पॉइंट, कटाव रोकने के लिए सुरक्षा दीवार, कपडे़ बदलने के लिए कमरा, बैठने के लिए कुर्सियां, महिला एवं पुरुषों के लिए शौचालय, 90 मीटर पाथ वे, अंतिम क्रिया के लिए पूजा स्थल, शवदाह गृह सहित कई अन्य कार्य किये जायेंगे। निश्चित ही त्रिवेणीघाट के सौंदर्यीकरण व लकड़ी टाल के स्थानांतरण होने से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधा होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य जल्द पूर्ण करने और कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की सख्त हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की बहुत लंबे समय से त्रिवेणीघाट के निर्माण व लकड़ी टाल के स्थानांतरण की मांग कर रहे थे और अब जल्द ही यह मांग पूरी हो जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने सरकार की योजनाओं को सबके सामने रखा और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। मंत्री रेखा आर्या ने सोमेश्वर स्थित अपने आवास पर आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए। उन्होंने कुल 213 लोगों को कुल 11 लाख 95 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि बांटी गई। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि जरूरतमंदों, गरीबों, पीडितों की सहायता करना जनप्रतिनिधियों का दायित्व है। इस मौके पर तहसीलदार सोमेश्वर खुशबू पांडे, जिला मंत्री वंदना आर्या ,पूर्व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष लता पंत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष खड़ग सिंह नेगी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर मेहरा, कैलाश बोरा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भूपाल मेहरा, पूर्व मंडल महामंत्री उमेश मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र बोरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद मेहरा, प्रमोद भंडारी, देवेंद्र जोशी, कुंवर बोरा, चंदन बोरा सहित विभागीय अधिकारीगण, पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *