
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः कांग्रेस नेता हर्ष कनवाल ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत को भाजपा की उल्टी गिनती शुरू होने का संकेत बताया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने महंगाई, बेरोजगारी व मनमानी का करारा जवाब दिया है। श्री कनवाल ने कांग्रेस की इस जीत को झूठे वायदों व झूठे नारों के दम पर जनता का शोषण करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा करार दिया है।
उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि देश में सांप्रदायिकता का जहर घोलने वालों को जनता ने सत्ता से उखाड़ फेंकने मन बना लिया है। कर्नाटक की जनता ने अपने वोट से यह बात साफ कर दी है। उन्होंने कहा कि जनता की यही मंशा 2024 के चुनाव में भाजपा सरकार का पतन करेगी।