किच्छा न्यूज: पर्यावरण प्रभाव अधिसूचना के विवादित बिंदुओं को हटाने को लेकर कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

किच्छा । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए पर्यावरण प्रभाव आंकलन अधिसूचना 2020 के विवादित बिंदुओं…

किच्छा । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित करते हुए पर्यावरण प्रभाव आंकलन अधिसूचना 2020 के विवादित बिंदुओं को हटाकर जनता के हित में कार्य किए जाने की मांग की । एसडीएम कार्यालय के माध्यम से पीएम मोदी को भेजे ज्ञापन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उद्योगपतियों के दबाव में काम कर रही है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम होती है और विपक्ष की सकारात्मक भूमिका से सरकार लाभान्वित होती आई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना में पूर्व पर्यावरण मंत्री जय शंकर रमेश द्वारा अधिसूचना के कई बिंदुओं पर आपत्ति दर्ज कराई गई है, जो कि गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार विपक्ष की बात को अनदेखी कर अपनी मनमर्जी की जा रही है जो कि सरासर गलत है। कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व पर्यावरण मंत्री द्वारा दिए गए सुझावों के जवाब में वर्तमान पर्यावरण मंत्री द्वारा निंदनीय तरीके से सुझावों को नकार दिया गया है। जिसके पीछे केंद्र सरकार की मंशा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की इस अति संवेदनशील नीति से देश की जनता तथा कांग्रेसियों में भारी रोष व्याप्त है । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि पर्यावरण के साथ खिलवाड़ करना बंद किया जाए और पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर कार्यवाही की जानी चाहिए, अन्यथा आने वाली पीढ़ी कभी भी केंद्र सरकार की इस पर्यावरण विरोधी नीति के लिए उन्हें माफ नहीं करेगी । इस मौके पर प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह , नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा , बंटी पपनेजा , रिजवान सलमानी , नितेश कुशवाहा , शाहरुख सैफी , विशाल कुमार , संजय कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *