किच्छा न्यूज़ : फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की सुस्ती पर कांग्रेसियों में उबाल, किया प्रदर्शन
किच्छा। नगर के आदित्य चौक तथा पुलभट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग व निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन के तहत दर्जनों लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार तथा एनएच प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में करीब 4 माह से साप्ताहिक आंदोलन करते हुए प्रदेश सरकार तथा एनएचआई प्रशासन से क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने तथा निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में राज्य आंदोलनकारी पपनेजा के नेतृत्व में तमाम लोग नगर के रुद्रपुर मार्ग स्थित आदित्य चौक पर एकत्रित हुए। आदित्य चौक के निकट क्षतिग्रस्त सड़कों के बीच तमाम लोगों ने मशाल जलाकर प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन को नींद से जगाने का प्रयास किया। इस मौके पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे पपनेजा, कांग्रेस प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अरुण तनेजा ने कहा कि पिछले अट्ठारह सप्ताह से उनके द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन के माध्यम से क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की जा रही है, बावजूद इसके प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा संबंधित विभाग कुंभकरण नींद में सो रहा है।
? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?
उन्होंने आरोप लगाया कि एनएच प्रशासन द्वारा धन आवंटित किए जाने के बावजूद भी सत्ता पक्ष के राजनीतिक दबाव के चलते निर्माण कार्य में देरी की जा रही है, जिससे वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू न किया गया तो राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करते हुए आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
इस मौके पर हम हिंदुस्तानी संस्था के अध्यक्ष दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, पंजाबी महासभा अध्यक्ष प्रवीण रहेजा, समाजसेवी छोटेलाल कोली, पूर्व ग्राम प्रधान गुरदास कालरा सहित तमाम गणमान्य लोगों व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आंदोलन को समर्थन देते हुए मशाल कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर सुनील पपनेजा, गौरव सिंह, राजा सुखीजा, अजीम खान, राजकुमार, अखिल अरोरा, वसीम शाह, राम प्रकाश, पंडित अनिल शर्मा, रामकिशोर शर्मा, प्रशांत सिंह, प्रिंस अरोरा, विनोद ठुकराल, शकील अहमद, पंकज कुमार, अनुज कुमार, त्रिमल प्रसाद, आशीष कुमार व ओमप्रकाश गंगवार आदि मौजूद थे।