रुद्रपुर : विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी : तिलक राज बेहड़

सीएनई रिपोर्टर
रुद्रपुर। कांग्रेस के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बने पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने कहा कि हाईकमान ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिन कांग्रेस के हैं और वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। बेहड़ ने कहा कि आज देश का किसान परेशान है, रोजगार मिल नहीं रहा है, महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है, ऐसे में भाजपा का पतन तय है। उन्होंने प्रदेश में नजूल भूमि का मुद्दा हल न होने को भी सरकार की विफलता बताया। कहा, आने वाले चुनाव में कांग्रेस इसे मुद्दा बनाएगी और भाजपा की कथनी और करनी में अंतर को जनता के सामने रखा जाएगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
रुद्रपुर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत, बाइक रैली से भाजपाइयों ने दिखाई ताकत
रुद्रपुर : यहां तीन वर्षीय मासूम बहा नदी में, मां का रो-रोकर बुरा हाल, रेस्क्यू अभियान जारी
उत्तराखंड : सड़क दुर्घटना में वन विभाग के डिप्टी रेंजर की मौत