अल्मोड़ा : सड़कें नहीं सुधरी तो आंदोलन करेगी कांग्रेस—पूरन रौतेला

अल्मोड़ा : जिले में सड़कों की बदहाली को लेकर कांग्रेस खफा है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने दो टूक चेतावनी दी है कि…


अल्मोड़ा : जिले में सड़कों की बदहाली को लेकर कांग्रेस खफा है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने दो टूक चेतावनी दी है कि अगर जल्द जिले की सड़कों को सुधारने कवायद शुरू नहीं हुई, तो कांग्रेस उग्र आंदोलन छेड़ेगी।
सड़कों की दुर्दशा पर रोष प्रकट करते हुए श्री रौतेला ने यहां जारी बयान में कहा है कि अल्मोड़ा की सड़कों की दशा दुरूस्त करने व डामरीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हुई, तो कांंग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी। श्री रौतैला ने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सड़कों की दयनीय स्थिति से अवगत करा दिया है और सड़कों के सुधार का अनुरोध किया गया, मगर दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसके बावजूद सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा है कि सड़कों में गड्ढे बन चुके हैं, नालियां मिट्टी से चोक हैं और डामर उखड़ चुका है व किनारे की दीवारें टूट गई हैं। जिससे जनता परेशान है। उन्होंने कहा यदि कांग्रेस को इस मुद्दे पर बाध्य होकर आंदोलन करना पड़ा तो पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवम् सम्बंधित विभाग की होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *