वाराणसी न्यूज़ : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने पानी में खड़े होकर, पीएम मोदी पर कसा तंज

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जलभराव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा।…

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जलभराव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश में ज्यादातर सड़कें पानी में डूब गई हैं। ऐसे में लल्लू को अपनी गाड़ी छोड़कर घुटने भर पानी में पैदल ही चलना पड़ा। पानी में ही खड़े होकर लल्लू ने पीएम मोदी पर क्योटो के नाम पर तंज कसा।

कहा कि काशी को क्योटो बनाने का सपना मोदी ने दिखाया। आज हालत केवल फोटो तक सीमित है। आलम यह है कि सीवर लाइन बिछाने की सरकार ने बात की थी और स्थित यह है कि घर-घर में पानी, थानों में पानी घुस गया है। लोगों की गाड़ियां नदी की ओर तैरते हुए दिखाई दे रही हैं। प्रधानमंत्री के क्षेत्र की यह हालत है तो अन्य क्षेत्रों का क्या आलम होगा। कहा कि मोदी ने विकास के नाम पर उत्तर प्रदेश और बनारस के लोगों को धोखा दिया है। अगर यह गुजरात मॉडल है तो नहीं चाहिए यह मॉडल। प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा की इस सरकार ने छोटे उद्योगों को खत्म कर दिया। कर्ज के बोझ से दबे व्यापारियों ने सबसे अधिक आत्महत्या की है। सभी प्रकार के छोटे उद्योग पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। खासकर क्योटो के नाम पर काशीवासियों को स्थानीय सांसद प्रधानमंत्री ने छलावा किया है।

वाराणसी अपडेट : झमाझम बारिश से आफत, सीवर चोक होने से सड़कें डूबीं, दुकानों में घुसा पानी

जापान के पीएम संग झूला-झूले और आज काशी को खस्ताहाल बदहाली पर छोड़ दिये। डीजल-पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। सरसो के तेल की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। इस सरकार में मंडियों की व्यवस्था चौपट होने से किसान बदहाल हैं। उसको फसल का लाभकारी मूल्य मिल नहीं रहा है और न किसान की आय दुगनी हुई। कहा कि किसानों पर तीन काले कानून थोप दिए गए इसलिए किसान आक्रोशित और आंदोलित हैं। सच तो यह है कि भाजपा ने एक भी अपना वादा पूरा नहीं किया।

यूपी : क्यों न जल निगम का खाता जब्त कर रिटायरकर्मियों का भुगतान किया जाए – हाईकोर्ट

नौजवानों से रोजगार देने के नाम पर छल हुआ।इस सरकार का मूल कार्य यह है की झूठा प्रचार, प्रसार मार्केंटिंग, मीडिया ब्रांडिंग इस सरकार की प्राथमिकता है। धरातल पर कार्य शून्य के बराबर है। समाज में भेदभाव और विपक्ष के प्रति बदले की भावना से कार्रवाई होने से भाजपा सरकार जनता की निगाहों में अपनी साख खो चुकी है। कहा कि अच्छे दिन की जनता की उम्मीदें टूट गई हैं। सन् 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अब बस गिने चुने दिन ही रह गए हैं, भाजपा की विदाई तय है। व्यापारीयो के हित की लड़ाई सिर्फ कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।

दिल्ली ब्रेकिंग : कोरोना काल में सुर्खियों में आए ‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने की सुसाइड की कोशिश

क्या आपने सुना है भारत में : यहां आम (Mango) की सुरक्षा के लिए लगाए गए 9 कुत्ते और 3 गार्ड, कीमत 2.7 लाख रुपये किलो

ब्रेकिंग न्यूज़ : गुजरात की साबरमती नदी में मिला कोरोना वायरस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *