सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की तहसील गरुड़ के ग्राम मनाखेत की बदहाल विद्युत व्यवस्था बार—बार गुहार के बाद भी ठीक नहीं हुई। तो आजिज आकर कांग्रेस नेता ने गांव में ही बदहाल विद्युत व्यवस्था के खिलाफ अनशन शुरू किया है।
कांग्रेस नेता बालकृष्ण कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को मनाखेत पहुंचे। यहां उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली के पोल जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। इन्हें बदलने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन सुनने को कोई तैयार नहीं है। विभाग की यह लापरवाही गांव में कभी भी किसी पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने पोल बदलने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। उनके समर्थन में अन्य संगठन के लोग भी पहुंच गए। सभी ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बहादुर बिष्ट, अर्जुन देव, गणेश कुमार, राजा पांडे, महेश पंत, गौरव पाठक, नारायण सिंह बोरा, खीम सिंह थायत, पूरन बोरा आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड में 1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत