Bageshwar News: कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे मनाखेत गांव और वहीं अनशन पर बैठ गए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिले की तहसील गरुड़ के ग्राम मनाखेत की बदहाल विद्युत व्यवस्था बार—बार गुहार के बाद भी ठीक नहीं हुई। तो आजिज आकर कांग्रेस…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की तहसील गरुड़ के ग्राम मनाखेत की बदहाल विद्युत व्यवस्था बार—बार गुहार के बाद भी ठीक नहीं हुई। तो आजिज आकर कांग्रेस नेता ने गांव में ही बदहाल विद्युत व्यवस्था के खिलाफ अनशन शुरू किया है।

कांग्रेस नेता बालकृष्ण कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को मनाखेत पहुंचे। यहां उन्होंने आमरण अनशन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि गांव में बिजली के पोल जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। इन्हें बदलने के लिए कई बार कहा गया, लेकिन सुनने को कोई तैयार नहीं है। विभाग की यह लापरवाही गांव में कभी भी किसी पर भारी पड़ सकती है। उन्होंने पोल बदलने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। उनके समर्थन में अन्य संगठन के लोग भी पहुंच गए। सभी ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बहादुर बिष्ट, अर्जुन देव, गणेश कुमार, राजा पांडे, महेश पंत, गौरव पाठक, नारायण सिंह बोरा, खीम सिंह थायत, पूरन बोरा आदि मौजूद रहे।


उत्तराखंड में 1 जुलाई से खुल सकते हैं स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत

बागेश्वर: रात संदिग्ध हालत में घूम रही महिला का कोतवाली ले आई पुलिस, सब बताया मगर नहीं बता सकी भटकने की वजह

बागेश्वर: ‘न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी’ के सिद्धांत से खेतों तक पहुंची पुलिस, एसओजी प्रभारी व कोतवाल के नेतृत्व में अभियान

बागेश्वर: दिव्यांगों का प्राथमिकता से हो वैक्सीनेशन—विनीत, डीएम ने जिले में वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर दिए दिशा—निर्देश

नाकामी: बना डाले हजारों लीटर के पेयजल टैंक और छोटे टैंक से जोड़ दिए कनेक्शन, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उठाई आपत्ति, जांच की मांग की

Bageshwar : जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को स्मृति दिवस पर किया याद, उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *