—आज धूरा संगरौली पहुंची कांग्रेस की ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कांग्रेस की ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा’ आज जिले के जागेश्वर विधानसभा के लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत धुरा संगरौली गांव पहुंची। जिसमें शामिल विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने जनता से कहा कि आज देश में भाजपा सरकार है और पूर्व में कांग्रेस सरकार भी रही। हालात सभी ने देखे हैं, ऐसे में लोगों को दोनों सरकारों का आकलन करना चाहिए। उन्होंने अंतर बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीब से जुड़ी योजनाएं लाकर गांवों के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया और आज भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
सभा को संबोधित करते हुए श्री कुंजवाल ने कहा कि गरीब—अमीर के बीच खाई बहुत अधिक बढ़ गई है। इस दौरान ग्रामीणों ने महंगाई व रोजगार की समस्या को लेकर विरोध दर्ज किया। सरकारी संस्थानों को बेचने की बात कई युवाओं ने रखी। सभा में पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष पान सिंह बोरा, पूरन पांडे, मल्ला सालम प्रभारी रमेश सिंह बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि धूरासंगरौली दयाल पांडे, पूरन पांडे, आनंद सिंह, महेश पाण्डे, पुष्कर सिंह, ललित पांडे, राधा बल्लभ पांडे, चन्दन सिंह, नवीन कुमार, प्रेम सिंह बगड़वाल, भुवन बिष्ट, प्रेम राम, तारा दत्त पांडे, चंद्रबल्लभ पांडे, भान देव, गोपाल राम, जगत राम, भुवन राम, किशन राम, गोपाल राम, आनंदी देवी, तारा देवी, हेमा देवी, कमला देवी, नन्दी देवी आदि कई लोग शामिल रहे।
उधर लमगड़ा ब्लाक अंतर्गत ही हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तहत आज जैंती के ग्राम पंचायत सेल्टाचापड़ स्यूड़ा में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में प्रभारी प्रशांत भैसोड़ा, सह प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट, ब्लॉक अध्यक्ष जैंती चन्दन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नवीन कोहली, न्याय पंचायत अध्यक्ष बक्सवाड़ पान सिंह बर्गली, जीत सिंह धानक, प्रेम बल्लभ कांडपाल, जगदीश सिंह, भीम सिंह, गोधन सिंह, पूर्व सैनिक हयात सिंह, चंदन सिंह, बिशन सिंह सहित कई मौजूद रहे।