लोकसभा चुनाव : कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, 39 उम्मीदवारों को मिला टिकट

नई दिल्ली | कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, शुक्रवार शाम 7:15 बजे पार्टी के महासचिव…

Congress
















नई दिल्ली | कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, शुक्रवार शाम 7:15 बजे पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 39 कैंडिडेट्स का ऐलान किया। इस लिस्ट के मुताबिक राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। वे अभी भी वहीं से सांसद हैं। संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल को अल्पपुज्जा तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया गया है। कांग्रेस की पहली लिस्ट में 15 कैंडिडेट सामान्य (जनरल कैटेगरी), 24 उम्मीदवार एससी-एसटी,ओबीसी और माइनॉरिटी कैटेगरी से हैं। 12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी दो-तीन सप्ताह से लोकसभा चुनाव से जुड़े काम तेजी से शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 मार्च को समाप्त हो रही है और उस दिन बड़ी रैली का आयोजन किया गया है जिसमें इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उसके बाद पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के काम में लग जाएगी।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने पहली सूची में जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है और यह अत्यंत संतुलित सूची है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 11 मार्च को होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा। इस सूची में केरल कर्नाटक, तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ के ज्यादा उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार…

– राहुल गांधी वायनाड केरल
– शशि थरूर तिरुवनंतपुरम
– भूपेश बघेल राजनांदगांव छत्तीसगढ़
– केसी वेणुगोपाल अलपुझा, केरल
– शिव कुमार दहारिया जांगिड चंपा सुरक्षित छतीसगढ़
– ज्योत्सना महंत कोबरा छत्तीसगढ़
– राजेंद्र साहू दुर्ग छत्तीसगढ़
– विकास उपाध्याय रायपुर छत्तीसगढ़
– ताम्रध्वज साहू महासमुंद छत्तीसगढ़
– एच आर एल्गर राजू बीजापुर सुरक्षित कर्नाटक
– आनंद स्वामी जी मठ कावेरी कर्नाटक
– गीता शिवराज कुमार शिमोगा कर्नाटक
– एम श्रेयांस पटेल हसन कर्नाटक
– एसपी मुदाहनुमएगोड़ा मांड्या कर्नाटक
– डीके सुरेश बेंगलुरू ग्रामीण कर्नाटक
– राजमोहन उन्नीथन कासरगोड केरल
– के सुधाकरण कन्नूर केरल
– शशि परमबिल वाडकरा केरला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *